शिवपुरी : पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 41 बाइक बरामद

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी,मोनू प्रधान। जिले में मोटरसाईकल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से देखते हुये पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया इनके पास से चोरी की 41 बाइक जब्त की है जिनकी कीमत करीबन 25 लाख रूपये बताई जा रही है चोरों में एक नाबालिग भी शामिल है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े…कृति सेनन की खूबसूरत तस्वीरें आपको भी करेगी impress , इस वेलेंटाइन पर आप भी कर सकते हैं उनको follow

देहात थाना पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिये पुरानी शिवपुरी में आया है जिसकी तस्दीक की गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाईकल बाकडें हनुमान मंदिर से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना बताया एंव अपने गिरोह के साथ जिला शिवपुरी (shivpuri),ग्वालियर (Gwalior), श्योपुर (Sheopur) व आसपास के क्षेत्रों की कई मोटसाईकल चोरी करना बताया एंव कुछ मोटरसाइकिल उसके गिरोह ने बेचने के लिये मोहना जिला ग्वालियर, कराहल श्योपुर में एंव आकुर्सी थाना बैराड में अपने साथियों को बेचने के लिये दे दी थी सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में टीमें गठित की गई जो प्राप्त सूचना स्थान पर पहुंचकर टीमों ने मोहना से 16 मोटसाईकल आकुर्सी से 08 मोटरसाईकल एंव कराहल से 17 मोटसाईकल कुल 41 मोटरसाइकिल जब्त की गई जिनकी कीमत करीबन 25 लाख रूपये बताई जा रही है आरोपी के 03 सहयोगी अभी फरार है शेष 02 सहयोगी खरीदार को गिरफ्तार किया।

शिवपुरी : पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 41 बाइक बरामद

यह भी पढ़े…MPPEB : जल्द होगी उम्मीदवारों की भर्ती, 1955 पदों पर आयोजित होगी परीक्षा, कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी

इस कार्यवाही में शिवपुरी(Shivpuri) थाना प्रभारी देहात निरीक्षक विकास यादव, इंचार्ज थाना पोहरी उनि विनोद यादव,सउनि प्रकाश कौरव,सउनि वी.एस. जादौन,सउनि आर.के.सगर,प्र.आर. 86 भगवत चतुर्वेदी प्र.आऱ.264 सुनील जाट,प्र.आर.634 बीरवल, प्र.आर. 570 विनय कुमार,प्र.आर.180 ह्रदेश पाराशर, प्र.आर.486 शुशील जाट ,आर.374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर.259 शरद यादव,आर. 580 दिलशांद खान, आर. 201 सुनील भार्गव,आर.129 राघवेन्द्र रघुवेशी,आर.683 मनोज,आर.708 रणवीर शर्मा, आर. संदीप राठौर,आर.रवि, महत्पूर्ण भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News