Shivpuri News : नव वर्ष में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्त, ड्राइवर पर मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

Shivpuri News : अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए लगातार मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश दे रहे है बावजूद इसके खनिज विभाग अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहा था।यही वजह है कि अब अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए पुलिस सड़को पर उतर आई है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से आ रहा है जहाँ आम ओर लोग नव वर्ष के आगाज में जुटे थे। वहीं बदरवास थाना क्षेत्र में रेत माफिया अवैध रूप से सिंध नदी से रेत निकालने में जुटे थे। बदरवास थाना पुलिस ने सिंध नदी किनारे से रात 12 बजे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए।

यह है मामला

बदरवास पुलिस जानकरी देते हुए बताया कि नव वर्ष में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रात में पुलिस वैन से गश्ती करवाई जा रही थी। इसी दौरान मुखविर से सूचना मिली थी कि बूढ़ाडोंगर गांव के पास सिंध नदी किनारे कुछ लोग रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस दल ने पहुंचाकर जांच करवाई तो सिंध नदी के घाट से एक रेत से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को रात्रि 12 बजे पकड़ा। ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्रायवर ने अपना नाम धर्मवीर यादव (32) बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्ती की कार्रवाई की गई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News