Tue, Dec 30, 2025

Shivpuri : फसल बेचकर आए किसान के ढाई लाख उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुआ नाबालिक चोर

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
Shivpuri : फसल बेचकर आए किसान के ढाई लाख उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुआ नाबालिक चोर

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी (Shivpuri) में चोर (Thief) ने किसान के ढाई लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चोर बड़ी चालाकी से अखबार की आड़ में पैसे उड़ा कर ले गया। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें… फीस न देने पर स्कूलों ने बच्चों को किया Online Class से बाहर, अभिभावक संघ ने अधिकारी कार्यालय के गेट पर लटकाई चूड़ियां

अखबार की आड़ में किया हाथ साफ
जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे में रन्नौद के किसान चंदन जैन के साथ एक नाबालिक चोर ने वारदात को अंजाम देते हुए ढाई लाख रुपए पार कर दिए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नाबालिक चोर की तलाश में लग गई है। किसान का कहना है कि वह रन्नौद से अपनी फसल बेचने कोलारस आया था। फसल बेचने के बाद कुछ पैसे उसने सामान खरीद कर दे दिए जबकि 500- 500 की पांच गड्डी अपने थैले में रख ली और जब वह गायत्री किराना स्टोर पर खरीददारी करने आया उसी बीच एक नाबालिक चोर अखबार की आड़ कर 500 की पांचों गड्डी लेकर रफूचक्कर हो गया। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।