शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर में किया जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी, मोनू प्रधान। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) मंगलवार को शिवपुरी (Shivpuri) के पिछोर व खनियाधाना भ्रमण पर आए, इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने पिछोर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया और पिछोर की जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़े…तुलसी का यह पौधा घर में रखना माना गया अशुभ

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इस जन औषधि केंद्र के माध्यम से पिछोर और आसपास की जनता को लाभ मिलेगा यदि आपका स्वास्थ्य ठीक होगा तो आप सशक्त होंगे सशक्त नागरिक से एक सशक्त प्रदेश और देश का निर्माण होगा। उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा विकास की दिशा में काम किया जा रहा है। आज पिछोर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इससे गंभीर बीमारियों के लिए जो दवाएं बाजार में अधिक रेट में मिलती हैं वह दवाएं छूट के साथ कम दाम में उपलब्ध रहेंगी। इससे क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े…MP Transfer : स्वास्थ्य विभाग में तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

पूर्व मंत्री के निधन पर दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी भ्रमण के दौरान पिछोर में श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए। उन्होंने पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी के निधन पर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह सहज व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। इसके अलावा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई परिवारों से मिलने पहुंचे और उनके परिजन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News