लोक अदालत में अधिकारी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की घटना

Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय।  शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अज्ञात लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी। शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारीयों को पब्लिक और अभिभाषकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह घटना लोक अदालत में शनिवार को बिजली विभाग के काउंटर पर उस समय कुछ लोगों ने सहायक यंत्री रणजीत सिंह भदौरिया को बुरी तरह धुन दिया, जब वह काउंटर पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार 8 से 10 लोगों ने उनकी लातों और घूंसों से पिटाई की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उनके कानों से खून निकल आया। इसके बाद बिजली कर्मचारी कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने रणजीत भदौरिया को पीटने के मामले में 8-10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया।

यह भी पढ़े… Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैकेंसी, 50 हजार रूपए तक वेतन, जाने योग्यता

न्यायालय कैंपस में नेशनल लोक अदालत में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी द्वारा बनाए गए कोर्ट प्रकरणों से तंग आकर कंपनी के सहायक यंत्री RS भदौरिया काे जमीन पर पटककर लात-घूंसों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, पुलिस और कुछ वकील जब उन्हें बचाकर ले जाने लगे ताे लाेगाें ने पीछे से दौड़कर इनकी पिटाई कर दी। रणजीत भदौरिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News