शिवपुरी नगर परिषद नरवर में मतदान 6 मार्च को

शिवपुरी, मोनू प्रधान। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित हो चूका है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर के आम निर्वाचन-2022 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 6 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र 11 फरवरी 2022 से लिये जायेंगे जिसकी अंतिम तारीख 18 फरवरी 2022 होगी। 18 फरवरी 2022 को निर्देशन पत्र दोपहर 3 बजे तक लिए जायेंगे। जिसकी समीक्षा अगले दिन 19 फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें – नरकीय जीवन भागने को मजबूर, डेढ़ साल से झोपड़ी में बिस्तर पर पड़ा आदिवासी नौजवान

निर्देशन पत्र जमा करने वाले सदस्य में यदि कोई भी व्यक्ति अपना नाम वापस लेना चाहता है तो अर्जी वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी तक वापस ले सकता है। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 21 फरवरी को होगा। मतदान 6 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराये जायेंगे और मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 मार्च को सुबह 9 बजे से होगी। दरअसल नगर परिषद नरवर का निर्वाचन उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा 8 फरवरी 2022 को पारित आदेश के परिपालन में कराया जा रहा है। वहीँ नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन, निर्वाचित पार्षदों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से कराया जाएगा। निर्वाचन एक जनवरी 2021 की प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 21 अक्टूबर 2014 में प्रकाशित महापौर/अध्यक्ष पद के आरक्षण एवं कलेक्टर शिवपुरी द्वारा कराये गये वार्डों के आरक्षण के अनुसार कराया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya