Shivpuri Woman Dies Due To Sterilization : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने शिवपुरी जिले के पोहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहे शिविर में नसबंदी कराने गई एक महिला की नसबंदी के बाद हालत बिगड़ने और अंततः उसकी मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है।
दर्द से तड़पती रही महिला
जानकारी के अनुसार कौशल्या पत्नी सुमरन आदिवासी बीते रविवार को पोहरी में हो रहे शिविर में नसबंदी कराने आयी थी। सर्जन डा. पीके खरे ने उसकी नसबंदी की। आपरेशन के बाद उसे बाहर पलंग पर लिटा दिया गया। वहां कौशल्या दर्द से चिल्लाती रही, पर उसे देखने कोई नहीं आया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया गया। वहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का एक माह में प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने यह भी कहा है कि नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु पर उसके परिजनों को राज्य शासन से देय मुआवजा/क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय के संबंध में प्रतिवेदन में स्पष्ट टीप अंकित करें।