MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Sidhi News: सीधी में दो बदमाशों ने चुराए लाखों रुपए के आभूषण, घटना CCTV में कैद, तलाश जारी

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है। साथ ही, दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Sidhi News: सीधी में दो बदमाशों ने चुराए लाखों रुपए के आभूषण, घटना CCTV में कैद, तलाश जारी

Sidhi News : सीधी में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा, जिसका एक ताजा मामला आज ही सामने आया है। जब एक ज्वेलरी शॉप पर नकाबपोश दो बदमाश दिनदहाड़े लाखों रुपए के आभूषण चुरा कर ले गए। इस घटना के बाद पूरे परिसर में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में दुकान के मलिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है। साथ ही, दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

कमर्जी थाना क्षेत्र का मामला

दरअसल, मामला कमर्जी थाना क्षेत्र के हवा बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप का है, जब आज दोपहर 1 बजे यानी 28 अप्रैल को चोरी की गई। घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार सुरेश सोनी ने बताया कि जिस वक्त यह वारदात हुई उस समय उनका बेटा शॉप पर बैठा हुआ था। तभी दो नकाबपोश लोग वहां पहुंचे और ज्वेलरी देखने लगे। केवल इतना ही नहीं, वह ज्वेलरी पसंद कर उसका मोलभाव भी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने और भी सोने की चेन मंगवाने के लिए बेटे को अंदर भेजा।

तलाश जारी

जिसके बाद जैसे ही बेटा चेन लाने के लिए अंदर गया, इधर मौका पाते ही बदमाशों ने जेवरात पर कर दिए। फरियादी द्वारा जेवर की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वह जल्द ही दोनों लुटेरों को ढूंढ लेंगे।