Sidhi Accident News : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां दो ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई। आनन- फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
इलाज जारी
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मझौली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में 8 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है।
सिरौली छांदा के पास का मामला
दरअसल, मामला मड़वास मझौली मुख्य मार्ग पर ग्राम सिरौली छांदा के पास की बताई जा रही है। जब बाएं साइड में खड़े ऑटो को दूसरे ऑटो चालक ने पीछे से धक्का मार दिया जो कि सवारी लेकर मड़वास से मझौली की तरफ जा रहा था
पुलिस की कार्रवाई जारी
मिली जानकारी के अनुसार, जिसने पीछे से टक्कर मारी वो चालक शराब के नशे में था। फिलहाल, सभी का इलाज जारी है। इधर, घायलों के परिजनों में चिंता का माहौल बना हुआ है। वहीं, पुलिस भी अपने आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।