Thu, Dec 25, 2025

Sidhi News: लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती की मौत, पुलिस ने साथ रह रहे युवक को किया गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Sidhi News: लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती की मौत, पुलिस ने साथ रह रहे युवक को किया गिरफ्तार

Sidhi News : सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और साथ में रहने वाले युवक को संदेही मानकर उससे पुछताछ कर रही है।

उड़ैसा का मामला

दरअसल, मामला मझौली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पथरौला अंतर्गत ग्राम उड़ैसा का है। जब मृतका श्यामकली सिंह गोंड़ अपने प्रेमी इंद्रपाल सिंह गोंड़ के साथ काफी समय से रह रही थी जो एक महीना पहले अपने मायके गई हुई थी और तीन दिन पहले ही वापस आई थी। जिसके बाद दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गया।

जांच शुरू

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल श्यामकली के साथ मारपीट भी करता था। पहली दृष्टि से महिला की मौत गला घोटने से हुई है जबकि शरीर पर चोट के निशान है। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।