Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले के लिए बड़ी खबर है, जहां 23 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 180 गांव में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान नए फीडर को जोड़ा जाएगा, इसलिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
मेंटेनेंस कार्य के जरिए बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 220 केबी विद्युत उपकरण नए फीडर जोड़े जाएंगे।
जोड़े जाएंगे नए फिडर
नए फिडर जोड़ने से बिजली सप्लाई में सुधार आएगा। साथ ही भविष्य में होने वाली तकनीकी समस्याएं भी कम होगी। अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिजली कटौती के समय में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
लोगों से अपील
लोगों से अपील है कि वह समय से पहले बिजली संबंधित कार्य को निपटा लें, ताकि इस दौरान किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।