Sidhi News : मध्य प्रदेश का सीधी जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर यहां पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और मामले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
दरअसल, मामला सिहावल थाना क्षेत्र कि मेढ़ौली चौकी क्षेत्र का है, जब पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की।
जानें मामला
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 25 जनवरी की है, जब पीड़ित संगम रजक कुसहाइ अपने गांव लौट रहा था, तभी कैफ अली, आस मोहम्मद, तस्लीम अंसारी, आफरीन अंसारी और अनस अंसारी ने रास्ते में ही उसे रोक लिया और युवा के साथ विवाद करते हुए लात और घूंसें बरसाए। इस घटना के दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपियों और पीड़ित के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था।
चौकी प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं, चौकी प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना उन्हें मिली। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, युवक का इलाज जारी है। जिसकी स्थिति चिकित्सकों द्वारा स्थिर बताई जा रही है।