Wed, Dec 24, 2025

सीधी में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत

Written by:Sanjucta Pandit
Published:

Sidhi Road Accident : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बार फिर सड़क हादसा देखने को मिला है, जहां बस की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

गजरही गांव के पास का मामला

दरअसल, मामला गजरही गांव के पास का है। जब प्रिंस बस सीधी से सैलवार जा रही थी। तभी बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक बस के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान विपिन पांडे निवासी ग्राम चंदवाही के रुप में की गई है जो कि बहरी से सीधी की ओर जा रहे थे।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और बस को कब्जे में लेते हुए सभी यात्रियों को अगल वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।