MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सीधी में बाघ के मूवमेंट से आमजन में दहशत का माहौल, अलर्ट मोड पर वन विभाग

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
सभी गांवों में अलाउंसमेंट के जरिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा, खेतों में बिजली के तार न लगाने की अपील की गई है ताकि बाघ को भी किसी प्रकार से नुकसान न पहुंचे।
सीधी में बाघ के मूवमेंट से आमजन में दहशत का माहौल, अलर्ट मोड पर वन विभाग

Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बाघ के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है, जिससे आसपास के लोग भी काफी डरे हुए हैं। वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। रात में लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं। यहां तक कि बच्चों ने भी घर से बाहर निकलकर खेलना बंद कर दिया है, क्योंकि यह नहीं पता कि बाघ कब हमला कर सकता है।

बाघ के मूवमेंट को देखने के बाद स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ गई है। है वहीं वन विभाग की टीम ने गंभीरता से लेते हुए लोगों को जागरूक करने और सतर्कता बरतने के लिए अभियान चलाया है।

लोगों में डर का माहौल

वन विभाग की टीम के अनुसार, सिरसी, चौफाल, दरिया, लोहार, ढोल, बरमबाबा सहित अन्य कई इलाकों में बाघ की गतिविधियां देखी गई हैं। इससे लोग काफी डरे हुए हैं। गांवों में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही जंगल और गांवों की कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

वनपाल ने दी ये जानकारी

वनपाल पंकज मिश्रा ने बताया कि जंगल से सटे सभी गांवों में अलाउंसमेंट के जरिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा, खेतों में बिजली के तार न लगाने की अपील की गई है ताकि बाघ को भी किसी प्रकार से नुकसान न पहुंचे। वन विभाग की टीम लगातार बाघ की खोजबीन में लगी हुई है।