Sidhi News : मध्य प्रदेश का सीधी जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती लोगों के मन में भय पैदा करती है। लोग कुछ देर के लिए भी बाहर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते, जिस कारण लोग अपने घर पर भी ताला नहीं लगाते। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियान भी चलाया जाता है। इसी बीच जिले से एक खबर सामने आई है, जिससे आसपास के इलाकों में खलबली मची हुई है।
दरअसल, मामला जहरीली शराब का कारोबार से जुड़ा है। जहां धड़ल्ले से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।
मुखबिर से मिली सूचना
बता दें कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि राज साकेत नाम युवक देसी महुआ की जहरीली शराब बिक्री लेकर घूम रहा था, जिसे वह बेचने के फिराक में थे। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम तैयार की गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान राज को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5-5 लीटर के प्लास्टिक के 2 डिब्बों में कुल 10 लीटर यूरिया जब्त कर लिया। इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।