Sidhi Bribe News : लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल ऑफिसर 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Kashish Trivedi
Published on -

Lokayukt Bribe Action, Sidhi Medical Officer Bribe : प्रदेश में भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों की धरपकड़ जारी है। प्रदेश भर के कई जिले में लोकायुक्त द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। रिश्वत लेते कई अधिकारी कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया है। इसी बीच सीधी जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

सीधी जिले में लोकायुक्त द्वारा डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सीधी के चुरहट में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरके साकेत को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी अभिषेक सिंह, निवासी ग्राम दुआरा का रहने वाला है। जिसके साथ कुछ दिनों पहले मारपीट हुई थी। वहीं मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के एवज में उनसे 4000 रुपए की मांग की गई थी। कुछ दिन पहले ही फरियादी द्वारा 1500 रुपए मेडिकल ऑफिसर को दे दिए गए थे।

Sidhi Bribe News : लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल ऑफिसर 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी

इसी बीच फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की गई। वही जब फरियादी अभिषेक सिंह बाकी बचे 2500 रुपए की रिश्वत की राशि देने आज मेडिकल ऑफिसर के शासकीय आवास पर पहुंचा। उस वक्त लोकायुक्त पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी कर लोकायुक्त पुलिस ने मेडिकल ऑफिसर चुरहट आर के साकेत को ₹2500 की रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई सर्किट हाउस चुरहट में चल रही है। इसमें डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के साथ 12 सदस्य और अन्य टीम मौजूद है।

हाल ही में एक घटना रामपुर नैकिन में देखने को मिली थी। जहां अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉ प्रशांत तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News