Sidhi Bus Accident : 13 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल, घायलों से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज, सहायता राशि की घोषणा, अमित शाह ने जताया दुःख

Updated on -
khandwa news

Sidhi bus accident : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार रात हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है, वही 50 से ज्यादा लोग घायल है, जिनमें से 13 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मोहनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई। घायलों को रीवा रैफर किया गया है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी रीवा अस्पताल रवाना हुए है।

सहायता राशि की घोषणा

बीती रात हुई घटना में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। सीएम शिवराज द्वारा एक तरफ जहां सहायता राशि की घोषणा की गई है। वहीं मुख्यमंत्री घायल से मिलने रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। सीएम ने घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजन को 10 लाख रूपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सामान्य रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही मृतकों के परिजन को योग्यता अनुसार शासकीय सेवा में भी अवसर दिए जाने की घोषणा की गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुःख 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना है। ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की ताकत दें।

दिग्विजय सिंह की मांग- दोषियों पर हो कार्रवाई

सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शोक जताया है। इसके साथ ही दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान देने की बात कही है। वहीं दिग्विजय सिंह ने सरकार से मृतकों के परिजन को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही घायलों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की भी मांग की है। इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।

तेज रफ्तार ट्रक का फटा टायर, खड़ी बसों से जाकर टकराया

स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार रात करीबन 9 बजे के करीब हुआ, हादसा मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के  रीवा-सीधी टनल के पास हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह साइड में खड़ी तीन बसों से टकरा गया। दो बसें पलट गईं, और तीसरी बस बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर तुरंत आसपास के गांव के लोग पहुँच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को पलटी बसों के अंदर से निकालना शुरू किया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हादसे में बारह लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 52 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की गंभीरता को देख लग रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ट्रक के नीचे भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

अमित शाह के कार्यक्रम से लौटी थीं बसें

शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री ने सतना में मेडिकल कालेज का उद्घाटन और शबरी महोत्सव कार्यक्रम हुआ था। इस मौके पर अलग अलग जगहों से बसे भरकर लोगों की भीड़ लाई गई थी, यह सभी लोग भी इसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, सतना में कोल जनजाति के शबरी महोत्सव में शामिल होकर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान लगातार सीधी और रीवा जिला प्रशासन से संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ, जिसके बाद सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों बस पलट गई। फिलहाल राहत कार्य जारी है। मौके पर सीधी, सतना ,रीवा का पुलिस बल और प्रशासनिक अमला पहुँच गया है।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News