Sun, Dec 28, 2025

Sidhi News : खून से सना मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
Sidhi News : खून से सना मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Sidhi Crime News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम झाझ के डांड़ी टोला में एक व्यक्ति की निर्ममता के साथ कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ग्राम झाझ के डांड़ी टोला में एक व्यक्ति की लाश खून से सनी हुई मिली है। शव देखते ही गांव में हड़कंप मंच गया और जिसकी सूचना मृतक लोकेश्वर पटेल के पिता राजा पटेल को दी।

यह है मामला

बता दें कि मृतक के पिता ने बताया कि घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी तक कुछ लोगों ने दौड़ाकर उसके साथ मारपीट की। लगभग 2 घंटे तक कई लोग मिलकर उसे मारते रहे है। जिससे कि मेरे बेटे की दर्द से तड़प कर मौत हो गई है। परिजनों की शिकायत पर रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम किया। पुलिस ने शव को परीक्षण उपरांत परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुरानी रंजिश में बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला

मृतक की पत्नी ने बताया कि पुराने विवाद में 4 लोगों ने मिलकर मेरे पति की हत्या की है। वहीं मृतक के पिता का कहना है कि विगत वर्षों से किसी कारण से हमारे बेटे के साथ आरोपियों की कहासुनी हुई थी, संभवत: उन लोगों ने उसी बात को लेकर हमारे बेटे को पीट-पीट कर मार डाला। हमारे बेटे को बुरी तरह से पीटा गया है, जिससे उसकी मौत हो गई।