सीधी में नशीली दवाओं की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है, जब नशा विरोधी अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Sanjucta Pandit
Published on -
Sidhi News

Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आए दिन रात के अपराधों के मामले सामने आते रहते हैं। कभी चोरी, तो कभी डकैती जैसे मामले लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहे हैं। इनका भय इस कदर बना हुआ है कि लोग घर के बाहर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। केवल इतना ही नहीं, चंद मिनट के लिए भी वह अपने घर पर ताला लगाकर बाहर नहीं जा सकते हैं।

हालांकि, पुलिस द्वारा लगातार अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है, जब नशा विरोधी अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

2 मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपराव चौकी से आरोपी अंकित जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है जो की खारा का रहने वाला है। जिसके पास से 282 नग कफ सिरप बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 51 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान राजरखन के रूप में की गई है जो भीतरी गांव का रहने वाला है। जिसके पास से 42 सीसी आनरेक्स कफ सिरप बरामद की गई है। जिसकी कीमत 8 हजार रुपये बताई जा रही है।

रामपुर नैकिन थाना की घटना

दरअसल, मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। इसके बाद नशा विरोधी अभियान के तहत टीम बनाई गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी के पास से कार्टून जब्त हुआ। जिसके अंदर प्लास्टिक के 8 पैकेट पाए गए, जिसमें 30-30 कफ सिरप बरामद किए गए हैं। फिलहाल, दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News