Sidhi News : मध्य प्रदेश का सीधी जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी-डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है। लोग चंद घंटे के लिए भी अपने घर पर ताला लगाकर बाहर नहीं जाते। बता दें इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
जिसका एक ताजा मामला पुलिस ने अवैध पत्थर से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। इससे आसपास के इलाकों में हलचल मचा हुआ है। फिलहाल, ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है।
बहरी का मामला
दरअसल, मामला बहरी थाना क्षेत्र के जेठूला गांव का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रैक्टर में पत्थर लोड कर उसका परिवहन किया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया और छापेमार कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
जांच जारी
थाना प्रभारी राकेश बैस ने बताया कि मामले में किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है, जिसे थाने लाकर रखा गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।