पुलिस थाने में पहुंची अजब गजब शिकायत, गांव जाने वाली सड़क हुई चोरी

mp new road project

सीधी, डेस्क रिपोर्ट। सीधी जिले में एक अनोखा वाकया सामने आया है। यहां गांव तक पहुंचने वाली एक किलोमीटर लंबी सड़क चोरी होने की शिकायत स्थानीय थाने में पहुंची है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के चोरी होने से उनको आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

MP Weather Update : अगले 3 दिन तेज बारिश की संभावना नहीं, इन जिलों में बढ़ेगा पारा

सीधी से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम पंचायत मेन्डोरा। ग्राम पंचायत द्वारा 2017 में यहां पर मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए मुरम की सड़क बनाई गई। उसके कुछ ही महीने बाद वहां पर सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण कर दिया गया। हकीकत यह थी कि न तो मुरम की सड़क बनी और ना ही सीमेंट कांक्रीट की। सब कुछ कागजों में हो गया। जब ग्रामीणों की जानकारी में यह बात आई तो वह सक्रिय हुए और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने का एक आवेदन स्थानीय थाने में दे दिया। उनका कहना है कि जब कागजों में सड़क बनी तो फिर गई कहां और उसे कौन से चोर ले गए!

गांव के उप सरपंच रमेश कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर संबंधित सरपंच और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में लिखा गया है कि रात तक जब सड़क मौजूद थी तो सुबह होते ही गायब कैसे हो गई! सीधे-सीधे तौर पर यह भ्रष्टाचार का मामला है। इस पूरे मामले में लगभग दस लाख रूपये का भ्रष्टाचार साफ दिखाई देता है। अब गांव वाले परेशान हैं कि एक बार फिर बारिश का मौसम आ गया है और सड़क पर एक एक फीट के गड्ढे हैं। ऐसे में उनको आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी के नेता भी गांव वालों के साथ हैं और उनका साफ कहना है कि भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ मामला है और इसकी व्यापक स्तर पर जांच की जरूरत है क्योंकि सड़क कागजों पर बनी है लेकिन वास्तव में नहीं बनी। यह सीधे तौर पर भ्रष्टाचारी अधिकारियों के दुस्साहस का प्रतीक है। वहीं जनपद पंचायत के सीईओ एम एल प्रजापति का कहना है कि वास्तव में हैरान कर देने वाली बात है। हालांकि इसमें चोरी जैसी कोई बात नहीं लेकिन वह पूरे प्रकरण की जांच जरूर कराने की बात कह रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News