Sidhi Accident News : मध्यप्रदेश के सीधी जिले एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां बाइक और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें आनन- फानन में पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में मातम फैला हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल हो गया है।
ग्राम पडखुरी का मामला
दरअसल, मामला ग्राम पडखुरी का है। जहां मजदूरी करके वापस अपने घर लौट रहे मोहन लाल रावत और उसके साथियों को पीछे से पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई है।
टीआई ने दी जानकारी
मामले में रामपुर नैकिन थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाइक सवार तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में चल रहा है तो वहीं पिकअप वाहन ग्राम पडखुरी के रहने वाले छोटाला साहू का है, जिससे पूछताछ की जा रही है।