Fri, Dec 26, 2025

सीधी में तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, बुजुर्ग के सिर पर आई गंभीर चोट

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
सीधी में तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, बुजुर्ग के सिर पर आई गंभीर चोट

Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां दो बाइक सवारों ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना में बाइक भी अनिंयत्रित होकर गिर गई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जारी है। फिलहाल, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हादसे में तीनों हुए घायल

दरअसल, हादसे में सूरजमन पटेल जिनकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है जो कि काम के लिए घर से बाहर निकले थे। तभी ग्राम अतरैला थाना अमिलिया का रहने वाला मनीष केवट और नीरज वर्मा तेज रफ्तार से बाइक चलाकर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया और सीधे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, दोनों लड़के खतरे से बाहर हैं जबकि सूरजमन पटेल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।