सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली बिलौंजी एनसीएल मैदान मे आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सिंगरौली मे 2024 तक हर गरीब को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेगे और सिंगरौली शहर और जिले के विकास की पूरी कार्य योजना तैयार की गयी है और सिंगरौली का सर्वर्गीण विकास किया जायेगा।
समारोह मे मुख्यमंत्री ने 873 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया और वही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री (शहरी) आवास योजना के तहत 504 हितग्राहियो को नये आवास की चाभी प्रदान की गयी और मुख्यमंत्री ने समारोह मे विभिन्न हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन करके बेटियो को सम्मानित किया और इसके बाद उन्होने आम जनता को संबोधित करते हुये कहा कि सिंगरौली जिले के लिये वरदान बनने वाली गोड़ सिचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जायेगा और मुख्यमंत्री ने लोगो के बीच सिंगरौली मे माईनिंग कालेज की स्थापना की घोषणा की और मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली मे मेडिकल कालेज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है और जिसका शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा और कौशल विकास के लिए आईटीआई कालेज की सीटो मे वृद्धि की जायेगी।
सिंगरौली जिले मे लग रहे बड़े उद्योगो मे जिले के युवाओ को रोजगार की प्राथमिकता दी जायेगी और इन उद्योगो मे रोजगार नौकरी स्थानीय स्तर पर 75 प्रतिशत युवाओ के लिए होगे और सिंगरौली के विकास मे किसी तरह की कसर नही रहेगी और वही मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा उद्योगो की स्थापना के साथ विस्थापितो का उचित पुर्नावास करे और कमिश्नर इसकी नियमित समीक्षा करे उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले मे अगले दो साल मे हर घर मे नल से जल की आपूर्ति की जायेगी ।
जनता मेरी भगवान है, प्रदेश में गुण्डे बदमाशों की अक्ल ठिकाने लगा दी गयी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली शहर व जिले मे युवाओ को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है पथ पर विक्रय करने वालो को बिना ब्याज का 10 हजार रूपये का ऋण दिया जा रहा है और आयुष्मान योजना से हर गरीब को हर साल 5 लाख रूपये तक के उपचार की सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे गुण्डे बदमाशो व माफियाओ की अक्ल ठिकाने लगा दी गयी है और भू माफियाओ से 7 हजार करोड़ रूपये की सरकारी जमीन मुक्त करायी गयी है और वही ड्रग्स माफियाओ को जेल भेजने व उनकी फैक्ट्री नष्ट करने की कार्यवाही की गयी है और धर्मान्तरण व बेटियो का अपमान एवं शोषण करने वालो को जीवन भर जेल मे डालने के लिये नये कानून बनाये गये है और उन्होंने कहा कि जनता मेरी भगवान है उसके कल्याण का कार्य मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है संबल योजना से पुन: पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जा रहा है और शीघ्र ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से गरीब बेटियो के विवाह होगे और उन्होने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाने मे सिंगरौली जिले का 100 प्रतिशत योगदान है आपने सभी सीटे हमारी झोली मे डालकर सरकार बनाने का अवसर दिया है ।
संजीवनी बूटी के रूप आई है कोरोना वैक्सीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मै कोरोना काल मे चौथी बार मुख्यमंत्री बना और कोरोना से दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे सफल लडाई लडी गयी और आज का दिन सिंगरौली ही नही पूरे देश की जनता के लिए वैक्सीन के रूप मे कोरोना से मुक्त की संजीवनी बूटी लेकर आया है पूरे प्रदेश मे पहला कोरोना वैक्सीन का टीका उन सफाई कर्मियो व डाक्टरो को लगाया गया जिन्होने अपनी जान की परवाह किये बिना करोना से हमे बचाने का प्रयास किया और कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगार है इसके बारे मे फैलाई जा रही अफवाहो से घबराये नही अपनी बारी आने पर निर्भय होकर वैक्सीन लगवाये।
अव्यवस्थाओं का रहा आलम
मुख्यमंत्री ने एनसीएल ग्राउंड में विशाल आम सभा को सम्बोधित किया और इस दौरान कई जगह दुर्व्यवस्थाये भी देखने को मिलीं और मीडिया के लिये बनाये गये पत्रकार दिर्घा में गैर पत्रकारों का जमावड़ा इस कदर रहा कि पत्रकारों को बैठने के लिये कुर्सी ही नहीं थी, हारकर पत्रकारों ने खड़े होकर समाचार कवरेज किया और घंटों पंडाल में बैठे लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गयी थी और जिससे पंडाल में बैठे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा| वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समय के अभाव होने की बात कहते हुये मीडिया से मुलाकात नहीं की जिससे मीडियाकर्मी भी निराश हुए| वही जिला प्रशासन द्वारा मीडियाकर्मियों को कार्ड और आमंत्रण पत्र तो बंटवा दिये परन्तु समाचार कवरेज करने वालों के लिये किसी तरह की व्यवस्था नहीं करायी गयी।
जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 80 प्रतिशत लोग बिना मास्क के दिखे
एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में आयोजित मुख्यमंत्री की विशाल आमसभा में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ती देखी गयीं और वही कोरोना महामारी के शुरूआती दौर से हर जगह यह हिदायत दी जाती रही कि कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से हर आदमी करे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी हर हाल में हो | लेकिन मुख्यमंत्री की सभा में जहां हजारों की संख्या में लोग जुटे वहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी और वही दूर-दराज से जुटे लोगों द्वारा न तो मास्क का ही प्रयोग किया गया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया| वही हजारों की संख्या में लोग एक दूसरे से सटे सभास्थल के अंदर जाते व बाहर निकलते देखे गये। सभास्थल में भी इस तरह सटाकर कुर्सियां लगायी गयी थीं कि वहां किसी हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकता था और मंच से कई बार लोगों को मास्क लगाने की समझाईस दी गयी यहां तक की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी लोगों से अपील किया कि वैक्सीन लगने के बाद भी आवश्यक रूप से सब लोग मास्क का प्रयोग करें व शोसल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें परन्तु जो कुछ लोग जेब में मास्क लेकर सभास्थल में पहुंचे थे उन्होने मास्क जेब से नहीं निकाला जबकि 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने बिना मास्क के मुख्यमंत्री के भाषण को सुना ।
NSUI जिलाध्यक्ष, युथ कांग्रेस विधानसभा जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
बेरोजगार सिंगरौली में युवाओ को रोजगार और उन्हें उनके हक दिलाने के लिए NSUI और युवक कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मिलकर आवेदन देकर कम से कम 10 युवाओ को आज के दिन रोजगार दिलाने के लिए मिलने जाने की बात कही थी लेकिन नवानगर पुलिस द्वारा NSUI जिलाध्यक्ष पंकज पाण्डेय,युवक कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह चन्देल डब्बू,संदीप सिंह चन्देल को घर के बाहर से ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नवानगर थाना ले जाया गया|
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को भी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली जिले के सबसे बड़े भ्रष्टाचार NCL भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप शाह मुख्यमंत्री के सिंगरौली आगमन पर NCL भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे जिन्हें कोतवाली पुलिस द्वारा रास्ते से ही गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया|
यातायात नियमो की उड़ाई गई धज्जियां
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए नेताओ द्वारा यातायात नियमो की धज्जियां कुछ इस तरफ उड़ाई गई कि पिकप में लोगो को भरकर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया | ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि अगर दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट और मास्क के चेकिंग में मिल जाये या पिकप में लोग जाते दिख जाए तो पुलिस और यातायात पुलिस चालान काटने में देरी नही करती लेकिन आज आधा सैकड़ा पिकप में लोगो को भरकर लाया गया , लेकिन पुलिस और यातायात पुलिस आज आंखे बंद कर सब देखती रही क्योकि नियम सिर्फ आम जनता के लिए होते है नेताओ के लिए भीड़ जरूरी है नियम नही इसलिए खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ाई गई|