सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह।
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड राजकुमार शर्मा ने सांसद रीति पाठक पर सिंगरौली जिलेवासियो के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंगरौली जिले में पानी की समस्या इस कदर व्याप्त है कि लोगो के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है सीधी सिंगरौली लोकसभा सांसद की अगर बात की जाए तो सिंगरौली जिले में सांसद महोदय कभी कभार ही ईद के चांद की तरफ ही नजर आती है वो भी जब उनका सिंगरौली जिले की जनता का नही बल्कि कंपनियों की याद आती है तब , और वही ताज्जुब की बात तो यह है सीधी सिंगरौली सांसद महोदया को वोट तो सिंगरौली की जनता ने भी दिया है फिर सिंगरौलीवासीयो के साथ सौतेला व्यवहार क्यो
सीपीआई पार्टी के जिला सचिव कामरेड राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि कंपनियो से निकलने वाले धुंए व कोयले की धूल के कारण कई बीमारियां यहाँ की जनता झेले रही है वही आये दिन कंपनियो में कोयले का परिवहन करने वाले टेलर हाइवा ट्रक से किसी न किसी के घर का चिराग कुचलकर बुझा दिया जाता है बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है लेकिन अगर बात विकास की आती है तो सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक सिंगरौली NCL के CSR फंड का उपयोग अपने सीधी जिले के गांवो में कर रही है उन्होंने कहा कि सिंगरौली के विकास के लिए उपयोग होने वाला पैसा सांसद रीति पाठक सीधी का विकास कर रही है यानी धूल धुंआ बीमारी हम झेले मौत के मुंह में सिंगरौली की जनता को धकेला जा रहा है और विकास अपने सीधी जिले का ये तो सिंगरौली की जनता के साथ सांसद का सौतेला व्यवहार है क्योकि पानी की समस्या तो सिंगरौली जिले में भी व्याप्त है लेकिन आज तक सिंगरौली की जनता के बारे में सांसद ने कोई पहल नही किया
वही अब जनता के मन मे भी सांसद रीति पाठक के विरुध्द आक्रोश दिखाई दे रहा है वही कुछ ग्रामीणों ने कहा कि पानी की समस्या से हम भी जुंझ रहे है लेकिन हमारी समस्या सांसद रीति पाठक को कभी दिखाई नही देती हमे तो सिर्फ वोट बैंक समझकर उपयोग किया जाता है वही लोगो ने कहा कि इसका जवाब हम भी समय आने पर देंगे और बतायेंगे की सिंगरौली की जनता सिर्फ वोट बैंक नही है बल्कि अपने हक के लिये आवाज उठाना भी जानते है।