MP नगरीय निकाय चुनाव : सिंगरौली से भाजपा के महापौर प्रत्याशी बने चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, आइए जानें इनके बारे में

Avatar
Published on -

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। लम्बे मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिक निगम सिंगरौली से अपना महापौर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा को बना दिया है। कई दिनों से जो अटकले लगायी जा रही थीं उन अटकलों पर अब विराम लग गया है। भाजपा के महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की लम्बी सूची थी जिसमें जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, गिरीश द्विवेदी, शिवेन्द्र बहादुर सिंह, रामनिवास शाह, विनोद चौबे, अरविन्द दुबे, इन्द्रेश पाण्डेय सहित एक दर्जन से ज्यादा दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। अंतिम दौर में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल का नाम लगभग तय माना जा रहा था परन्तु तमाम दावों को दरकिनार करते हुये पार्टी हाईकमान ने नगर पालिक निगम सिंगरौली के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा पर अपना विश्वास जताते हुये टिकट दे दिया है।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : खंडवा से BJP की महापौर पद की प्रत्याशी होगी अमृता यादव

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने 1990 में भाजपा की सदस्यता ली थी। तब उन्हें पार्टी का जिलामंत्री बनाया गया था। जिला मुख्यालय के ढोंटी के निवासी श्री विश्वकर्मा का परिवार बिलौजी स्थित आगरा मशीनरी नामक एजेंसी का संचालन करता आ रहा है जो अब भी जारी है। लगभग 48 वर्ष के विश्वकर्मा ने जब राजनीति में कदम रखा तो उन्होने अपनी पत्नी श्रीमती मोनिमा विश्वकर्मा को वार्ड क्रमांक 38 से पार्षद का चुनाव लड़ाया उस दौरान उन्होने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था परन्तु लगभग एक वर्ष के बाद वह पुन: भाजपा में शामिल हो गये। सन 2014 में चंद्रप्रताप विश्वकर्मा ने पार्षद का चुनाव लड़ा जिसमें वह विजयी रहे। उस समय श्री विश्वकर्मा नगर पालिक निगम का अध्यक्ष बनने के लिए खूब प्रयास किया और वह नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष बन भी गये परन्तु उस समय भी तमाम भाजपा के पदाधिकारियों तथा पार्षदों द्वारा अपने अपने दावे पेश किये जा रहे थे परन्तु सबको मात देते हुये चंन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने निगम के अध्यक्ष का पद अपने नाम कर लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur