सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह
सिंगरौली:- जिले में गत वर्ष से ही नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान को जारी रखते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक हितेष चौधरी के निर्देशन व ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में वैढ़न टी आई मनीष त्रिपाठी व नवानगर टी आई यू पी सिंह ने अपने -अपने थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ व नंदगांव में छापामार कार्यवाही कर दो गांजा तस्कर को सवा किलो व डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करो में जमुआ निवासी तस्कर आदतन गांजा व्यवसायी है और कई बार जेल जा चुका है। एक बार पुनः सवा किलो गाँजे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कार्यवाही के संबंध में कोतवाली बैढन टी आई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली कि आदतन गांजा तस्कर ग्राम जमुआ निवासी राधे श्याम शाह पुनः लुक छिपकर गांजा बेचने लगा है, सूचना पश्चात एक पुलिस टीम को राधेश्याम शाह पुत्र हरिकेश्वर शाह उम्र 55 वर्ष के निवास ग्राम जमुआ भेजा गया जहाँ तलाशी लेने पर उसके पास 01 किलो 200 ग्राम गांजा मिला जिसे थाने लाकर उसके खिलाफ अप. क्र. 43/19 धारा 8/20 NDPS एक्ट की कार्यवाही की गई।
दूसरी कार्यवाही के संबंध में नवानगर टी आई यू पी सिंह ने बताया कि बीती रात गांजा तस्करी में लिप्त ग्राम नंदगांव निवासी राम सजीवन साहू को उसके आवास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दोनों कार्यवाही में कोतवाली से उपनिरी.भावना सिंह,उनि. बागरी प्रआर. डी. यन. सिंह,अरविंद चौबे,अरविंद द्विवेदी,पिंटू रॉय, संतोष चंदेल,संजय सिंह,पंकज,महेश,श्याम शुन्दर ,प्रवीण,जितेंद्र,रामनाथ,आकाश,धर्मेंद्र,संजीत,महिला आर. शकुंतला शामिल थे जबकि नवानगर थाना से एसआई नितेश सिंह, प्रधान आरक्षक नृपेंद्र सिंह, आरक्षक सजीत सिंह, कुलदीप शर्मा ,प्रवीण तिवारी शामिल रहे हैं।