Mon, Dec 29, 2025

नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर, कांग्रेसियों ने सड़क के बीच कीचड़ में रोपा धान

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर, कांग्रेसियों ने सड़क के बीच कीचड़ में रोपा धान

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। प्रदेश एवम जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली (Singrauli) एवं स्थानीय वार्ड वासियों के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिक निगम सिंगरौली वार्ड क्र. 41 -39 बैढन/गनियारी के प्रेमनगर बस्ती के खस्ताहाल सड़क में जगह-जगह गड्ढे व कीचड़ होने के बावजूद सड़क नहीं बनाये जाने के विरोध में कांग्रेसियों एवं स्थानियो द्वारा टूटे- फूटे सड़क में धान रोपा गया।

Read also…महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस की “साइकिल चलाओ-सरकार जगाओ” यात्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी हुए शामिल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि नगर निगम में पुराने अधिकारी 20 साल से जमे हुये हैं यहां से जाने का नाम नहीं लेते है और जब तक यहां के पुराने अधिकारी नहीं हटेंगे तब तक नगर निगम क्षेत्र का यही हाल रहेगा। द्विवेदी ने मांग की है कि नगर निगम क्षेत्र में पानी-बिजली-सड़क-नाली इत्यादि समस्याएं समय रहते दुरुस्त नहीं की गयी तो जनहित में जिले में बड़ा आंदोलन करेंगे।