सिंगरौली कलेक्‍टर की कार्यवाही, लापरवाही के चलते 7 कर्मचारी निलंबित, 14 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। आज सिंगरौली (Singrauli) में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कोरोना वायरस (Corona virus) जैसे महत्‍वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने और ड्यूटी ने नदारत पाए जाने पर जहां सात कर्मचारियों को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया, वही चौदह अधिकारी जो अपने कर्तव्‍य स्‍थल से अनुपस्थित रहे उन्‍हे कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।

यह भी पढ़ें…मध्यप्रदेश में ओपन बुक पद्धति से होंगी कॉलेज की परीक्षाएं, आदेश जारी

इन्हें किया गया निलंबित
अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर डी.के. सिंह सहायक यंत्री, नगर पालिक निगम सिंगरौली, आरआरटी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 से 19 अपने कार्य पर अनुपस्थित रहे, वहीं रघुनाथ चौधरी प्रधानाध्‍यापक जिला सिंगरौली को चेक पोस्‍ट जयंत, रामाधार रजक माध्‍यमिक शिक्षक चेक पोस्‍ट जयंत, अनिल कुमार सिंह वनरक्षक चेक पोस्‍ट जयंत, संजीव बैगा प्राथमिक शिक्षक चेक पोस्‍ट, गनियारी आउटर, निर्दोष टोप्‍पो प्राथमिक शिक्षक चेक पोस्‍ट, गनियारी आउटर एवं प्रदीप कुमार पाण्‍डेय वनरक्षक चेक पोस्‍ट, गनियारी आउटर जिला सिंगरौली संबंधित कर्मचारियों की डियूटी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु चेक पोस्टों पर लगाई गई गई थी। वही कलेक्‍टर मीणा के भ्रमण के दौरान संबंधित कर्मचारी अपने कर्तव्‍य स्‍थल पर अनुपस्थित पाये गये, जिन्‍हे तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur