Singrauli News : पुलिस प्रशासन की डायल 100 ही कर रही अवैध वसूली

Avatar
Updated on -

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना की डायल 100 गाड़ी के पुलिसकर्मी, खुटार में लगने वाले साप्ताहिक बकरी बाजार मे आने वाले व्यापारियों से बाकायदे सड़क किनारे थाने की डायल 100 गाड़ी लगाकर हर व्यापारी से जबरदस्ती पैसे लेते हैं। व्यापारियों ने बताया कि पैसे न देने पर पुलिसकर्मी गाली गलौज करते हुए थाने में गाड़ी ले जाने की धमकी देते हैं। वही इस मामले में पूर्व में माड़ा थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी लेकिन थाना प्रभारी मामले पर कार्यवाही करने की बात कर अपना पलड़ा झाड़ लिया था। लेकिन माड़ा थाने की डायल 100 का वसूली का धंधा बंद नही हुआ।ऐसे में माड़ा थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है कि आखिर वो जानकर भी अनजान क्यों बने हुए हैं? यह सब देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि माड़ा थाना प्रभारी ने ही डायल 100 को वसूली के लिए खुली छूट दे रखी है।

यह भी पढ़ें – Morena News : बिजली कनेक्शन काटने गए विद्युत अमले पर ग्रामीणों ने किया हमला

जानकारी के अनुसार अगर कही कोई घटना घटित हो जाने पर माड़ा की डायल 100 को फोन करने के बाद, घंटो इंतजार के बाद भी डायल 100 घटनास्थल पर नही पहुंचती। लेकिन अगर बात उगाही की हो तो समय से ही ये उगाही करने पहुंच जा रही है। व्यापारियों से इस तरफ की खुली लूट को डकैती नही तो और क्या कहेंगे? अगर कोई आम व्यक्ति व्यापारियों से उगाही करता तो अब तक डैकती सहित न जाने कितने धाराएं लगाकर माड़ा पुलिस के द्वारा अंदर कर दिया गया होता। लेकिन माड़ा थाना की पुलिस वर्दी का धौंस दिखाकर खुलेआम डायल 100 में उगाही कर रही है, लेकिन यह किसी को दिखाई नही देता।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya