पत्रकार ने स्वयं ही रचा डाला अपने अपहरण का षड्यंत्र, माड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर की कार्रवाई

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। मध्यप्रदेश के सिंगरौली (singrauli) जिले में हाल ही में एक कथित पत्रकार ने खुद के अपहरण का षड्यंत्र रच पुलिस को गुमराह कर रहा था। पत्रकार के गायब होने से जिले में यह खबर आग की तरफ फैल गई थी, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टीयों सहित तथाकथित पत्रकार के साथी सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर रहे थे।

यह भी पढ़े…I&B मंत्रालय ने जारी की सलाह, ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों पर लगाई पाबंदी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”