सिंगरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 58 लाख के माल के साथ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (Singrauli) में कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय कुख्यात चोर (thief) को गिरफ्तार किया है, जिसने लगभग 58 लाख से अधिक के इलेक्ट्रानिक सामानों की चोरी की है। आरोपी के कब्जे से कुल 33 नग फ़ोटो-वीडियो एवं ड्रोन कैमरे,153 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 2 एलसीडी टीवी, 1 पोर्टेबल डीवीडी, 15 डीजे लाइट, एम्पलीफायर भारी संख्या में मोबाइल चिप, पेनड्राइव, बैटरी समेत अन्य सामान कुल लगभग 58 लाख का बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें…Khargone : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए पटवारी की नदी में डूबने से हुई मौत

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को दोपहर में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त घटना का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गत दिवस 29 जून को फरियादी संतोष कुमार साहू का डेढ़ लाख रुपये का कीमती ड्रोन कैमरा बस स्टैंड के पास से चोरी हो गया था। और इसी तरह 29-30 जून की दरम्यानी रात दीपेश कुमार शाह के न्यू आकृति फ़ोटो स्टूडियो से डेढ़ लाख रुपये का कीमती ड्रोन कैमरा दुकान के शटर को तोड़कर चोरी कर लिया गया था। और इसी तरह 30 जून को राकेश शर्मा का 1 लाख 61,775 रुपये कीमती ड्रोन कैमरा मस्जिद तिराहा के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल से बैग समेत चोरी कर लिया गया था और साथ ही इसी प्रकार गत दिवस 1 जुलाई को अखिलेश कुमार का पैनासोनिक कैमरा ट्रामा सेंटर के पास से चोरी कर लिया गया था और उक्त सभी चोरियों की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज की गयी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur