सिंगरौली में आरटीओ चेक पोस्ट बना वसूली का अड्डा, जिम्मेदार मौन

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (singrauli) जिले में मौजूद आरटीओ चेक पोस्ट (singrauli RTO Check Post) जहां आम वाहन मालिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लूट का शिकार होना पड़ता है, जांच के नाम पर घंटो तक खड़े होकर समय बर्बाद करना पड़ता है। जिससे देश प्रदेश के तमाम मोटर मालिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। जबकि दैनिक रूप से चलने वाली गाड़ियों में तमाम तरह के उचित कागजात मौजूद रहते हैं। फिर भी जांच के नाम पर वसूली किए जाने के लिए गाड़ियों को बेवजह खड़ा कराया जाता है। गुड्स की गाड़िया एक स्थान से दूसरे स्थान आवश्यक सामान का परिवहन करने निकलती हैं तो कही उन्हें पुलिस रोक लेती है तो कही उन्हें आरटीओ चेक पोस्ट में रोका जाता है।

यह भी पढ़े…160W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा OnePlus Ace लॉन्च, जाने कीमत 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”