सिंगरौली यातायात पुलिस ने स्कूल बसों का किया सघन जांच, नियम के विरुद्ध चलने वालों पर की कार्यवाही

Amit Sengar
Published on -

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (singrauli) जिले में नियमों को अनदेखा कर चलने वाले स्कूली वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आवश्यक हिदायत दी है।

यह भी पढ़े…डॉग लवर्स में छाया पिटबुल का डर, आधी रात को 14 पालतू श्वानों को रोड पर बांध गए लोग

बता दें कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात द्वारा अभियान चलाकर स्कूली बसों की चेकिंग की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन हेतु स्कूल / कॉलेज के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन एवं मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े…Guna : पार्वती नदी में महिला और डेढ़ साल की बच्ची का मिला शव

सिंगरौली यातायात पुलिस ने स्कूल बसों का किया सघन जांच, नियम के विरुद्ध चलने वालों पर की कार्यवाही

जिला मुख्यालय में संचालित समस्त स्कूलों के वाहन मैजिक, वैन, बस मिलाकर लगभग 37 वाहनों को चेक किया गया 13 वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा फायर फाइटर इत्यादि की कमी पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News