सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (singrauli) जिले में नियमों को अनदेखा कर चलने वाले स्कूली वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आवश्यक हिदायत दी है।
यह भी पढ़े…डॉग लवर्स में छाया पिटबुल का डर, आधी रात को 14 पालतू श्वानों को रोड पर बांध गए लोग
बता दें कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात द्वारा अभियान चलाकर स्कूली बसों की चेकिंग की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन हेतु स्कूल / कॉलेज के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन एवं मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े…Guna : पार्वती नदी में महिला और डेढ़ साल की बच्ची का मिला शव
जिला मुख्यालय में संचालित समस्त स्कूलों के वाहन मैजिक, वैन, बस मिलाकर लगभग 37 वाहनों को चेक किया गया 13 वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा फायर फाइटर इत्यादि की कमी पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की गई।