सिंगरौली, राघवेंद्र सिंह गहरवार। सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत “सम्मान”कार्यक्रम नवानगर थाना अंतर्गत डी.ए.वी. स्कूल निगाही में सम्पन्न हुआ। यहाँ कक्षा 06 से 12 वीं तक के 250 छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में गुड टच, बैड टच, लैंगिक अपराधों, पॉस्को एक्ट, घरेलू हिंसा जैसे अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस डायल 100, चाइल्ड केयर 1098 के संबंध में जागरूक किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें,आपकी सहायता के लिए पुलिस तत्पर है। इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि अपराधों से डरेंगे नही बल्कि उससे डटकर लड़ेंगे।
उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ प्रियंका पाण्डेय द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण एवं महिला के साथ हो रहे अपराधों से पीछे ना हटते हुए तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही गई, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ में नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि थाना नवानगर पुलिस हर वक्त आप लोगों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए तत्पर है, किसी भी अपराध के घटित होने पर थाना को सूचना दें। उन्होने सभी छात्र छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के साथ उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ प्रियंका पाण्डेय,थाना प्रभारी बैढ़न अरुण पाण्डेय,नवानगर थाना प्रभारी यू.पी सिंह व नवानगर थाना का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।