रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। रतलाम भ्रस्टाचार के खिलाफ कर्रवाई करने वाले लोकायुक्त ने अब जिला स्तर पर जाकर लोगों से शिकायतें लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को विशेष पुलिस स्थापना उज्जैन लोकायुक्त अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने रतलाम आकर शिकायती आवेदन प्राप्त किए। एसपी लोकायुक्त ने दोपहर से शाम तक सर्किट हाउस रतलाम के कक्ष क्रमांक 2 में कैम्प लगा कर आम नागरिकों से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सुनी और आवेदन लिए। जिसमें एसपी को 20 शिकायतें मिली, मुख्य शिकायत बुरहानपुर आयुक्त एवं तत्कालीन रतलाम नगर एसके सिंह के खिलाफ भाजपा प्रदेश पदाधिकारी प्रभु नेका ने की।
ये भी देखें- गुरु पूर्णिमा से पहले दादा भक्तों का खंडवा आगमन, प्रशासन ने 21 जुलाई से की सीमाएं सील
सर्किट हाउस पर शिविर के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एसपी लोकायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में उन्हें 20 शिकायत प्राप्त हुई है। जो लोग किसी भी कारणवश संभागीय कार्यालय पर आकर भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत नहीं कर सकते हैं उनके लिए यह शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मिले आवेदनों में कई विभागों से संबंधित शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है, अब लोकायुक्त के कार्य क्षेत्र में आने वाली शिकायतों को देखकर उनकी जांच की जाएगी। जिले में सभी विभागों की शिकायतें आई हैं।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगाए गए शिविर में पटरी पार क्षेत्र के जमीन से जुड़े चर्चित मामले की शिकायत भी की गई है। भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी प्रभु नेका ने लिखित में मय दस्तावेज के एक शिकायत दी जिसमे उन्होंने बताया की एसके सिंह जो तत्कालीन निगमयुक्त थे ने 15 करोड़ रूपये का भुगतान करदिया एवं जिस बिल्डिंग का भुगतान किया वो रेरा में भी पास नहीं जबकि इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी कर रही इसके साथ ही बताया की बुरहानपुर आयुक्त एवं तत्कालीन रतलाम नगर एसके सिंह के खिलाफ 67 के वाहन खरीदी की शिकायत की जांच लोकायुक्त में चल रही है