तानसेन संगीत समारोह में शनिवार से सजेगी सुरों की महफ़िल, आज निकलेंगी कला यात्रा

ग्वालियर, अटल सक्सेना। संगीत सम्राट तानसेन की याद में होने वाला राष्ट्रीय तानसेन संगीत समारोह (Tansen Sangeet Samaroh) कल 26 दिसंबर से ग्वालियर में शुरू होगा। संगीत सम्राट के समाधि स्थल हजीरा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) इसका शुभारम्भ करेंगे, अध्यक्षता संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) करेंगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar)  बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे। तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर आज शनिवार शाम पूर्व रंग “गमक” का आयोजन होगा, गमक से पहले शहर के दो स्थानों से कला यात्रायें निकाली जाएँगी।

गमक में सूफी गायक पूरनचंदवडाली का गायन आज 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....