ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मंगलवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक उस समय सन्नाटा छा गया जब कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) से सवाल किया कि कलेक्टर साहब आप बताएं कि अपने पिछले एक साल में कोरोना से क्या सीखा?
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मंगलवार को फैसला लिया गया कि 15 अप्रैल से ग्वालियर में 7 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगा दिया जाएगा। जनता के सहयोग से लगने वाले इस कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में केवल आवश्यक सेवाओं को ही खोलने की अनुमति होगी बाकी बाजार और अन्य सेवाएं बंद रहेंगे। बैठक में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) भी मौजूद थे उन्होंने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) से सवाल किया कि कोरोना (Corona) मध्यप्रदेश के लिए नया तो नहीं है। आपने पिछले एक साल में इससे क्या सीखा? विधायक के इतना कहते ही मीटिंग में सन्नाटा छा गया।
ये भी पढ़ें – कोचिंग बंद किये जाने का विरोध, सरकार से सवाल क्या दमोह में नहीं है कोरोना?
मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak)ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में 15 अप्रैल से 7 दिन के कोरोना कर्फ्यू का फैसला हुआ है, मैं ऐसे किसी भी निर्णय का स्वागत करता हूँ जिससे शहर की स्थिति सुधरने वाली हो। उन्होंने कहा कि कोरोना मध्यप्रदेश के लिए कोई नई बात नहीं है ग्वालियर जिला प्रशासन, कलेक्टर पिछले एक साल से यहीं है पिछले साल क्या परिस्थिति थी कोरोना के कारण ये जिला प्रशासन ने देखा है। ये अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार बार कर्फ्यू लगाना गलत बात है।
ये भी पढ़ें – ग्वालियर में 15 अप्रैल से 7 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू, प्रशासन ने मांगा जनता से सहयोग
विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने कहा कि मैंने आज भी कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और सांसद विवेक शेजवलकर (MP Vivek Shejwalkar) से पूछा कि सात दिन के बाद क्या ? उसका क्या रोडमैप है हमारे पास और आपने पिछले एक साल में ऐसा क्या सीखा कि शहर को आज ये दुर्दिन देखने पड़ रहे हैं। अस्पताल में जा रहे है तो लोगों की लाशें नहीं पहचानी जा रही हैं। जो पेशेंट एडमिट हो रहा है उसे लग रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद है उसके अटेंडरों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही। ये सब व्यवस्थाएं भी सुधारनी होंगी। विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने कहा कि मैंने कलेक्टर को कहा है कि एक रोडमैप तैयार करें और अपनी नाकामी छिपाने के लिए तुगलकी फरमान देना बंद करें।
मैं ये पूछना चाहता हूँ कि लोगों के स्वास्थ्य,उनके व्यापार, रोजी रोटी और सामान्य जनजीवन को लेकर प्रशासन और सरकार के पास आखिर क्या योजना है?
या जनता ऐसे ही गिनीपिग बनती रहेगी
जनता को डराइये नही बल्कि बचाइए सरकार !#जनता_हैरान_है@ChouhanShivraj @digvijaya_28 @OfficeOfKNath @INCMP pic.twitter.com/YlNBryFgV2— Praveen Pathak (@PRAVEENPATHAK13) April 13, 2021