इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में गणेश उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन इंदौर में गौरवशाली परंपरा के अनुसार चल समारोह में कई सारी झांकियां निकाली जाती है। यह समारोह काफी सालों से चलता आ रहा है। करीब 100 साल पुरानी परंपरा के अनुसार अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने का रिवाज अब तक चला आ रहा है।
ऐसे में इस साल भी इंदौर में धूमधाम से अनंत चतुर्दशी के दिन झांकियां निकाली जाएंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में झांकियों का क्रम निर्धारित कर लिया गया है। बताया जा रहा है इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश अनुसार अपर कलेक्टर पवन जैन ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक अनंत चतुर्दशी के दिन 9 सितंबर की शाम से 10 सितंबर सुबह तक झांकियां निकाली जाएंगी।
ये है झांकी का क्रम –
जानकारी के अनुसार, झांकी निर्माताओं के साथ बीते दिन जिला प्रशासन द्वारा बैठक की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि झांकी के अखाड़े झांकी के साथ ही चलाए जाएंगे। पूर्व वर्ष की भांति इस साल इंदौर में चल समारोह में निकलने वाली झांकियों का क्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार –
- शाम 6:00 बजे खजराना गणेश मंदिर की झांकी सबसे पहले निकाली जाएंगी।
- उसके बाद दूसरे नंबर पर इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी शाम 6:20 पर निकाली जाएगी।
- तीसरे नंबर पर 6:40 पर नगर निगम की झांकी निकाली जाएगी।
- वहीं चौथे नंबर पर शाम 7:00 बजे ऑफ टेक्सटाइल भंडारी मिल की झांकी निकाली जाएगी।
- वही पांचवें नंबर पर शाम 7:30 बजे कल्याण मिल की झांकी निकलेगी।
- छठे नंबर पर शाम 7: 40 बजे मालवा मिल की झांकी निकलेगी।
- सातवें नंबर पर रात्रि 8 बजे हुकुमचंद मिल की झांकी निकलेगी।
- आठवें नंबर पर रात्रि 8.20 बजे स्वदेशी मिल की झांकी निकलेगी।
- नवे क्रम में रात्रि 8.40 बजे राजकुमार मिल की झांकी निकलेगी।
- दसवें नंबर पर रात्रि 9 बजे स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी की झांकी निकाली जायेगी।
- ग्यारहवें नंबर पर रात्रि 9.10 बजे जय हरसिद्धी माँ सेवा समिति की झांकी निकलेगी।
- अंत में रात्रि 9.20 बजे श्री शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल श्री गणेश समिति की झांकी निकलेगी।
झांकी के अध्यक्ष की जानकारी –
- खजराना गणेश मंदिर की झांकी के अध्यक्ष अशोक भट्ट(मोबाइल नम्बर 93021-05856)
- इंदौर विकास प्राधिकरण की झांकी के अध्यक्ष आईडीए की सीईओ राम प्रकाश अहिरवार (मोबाइल नम्बर 98267-75365)
- टेक्सटाईल (भण्डारी मिल) की झांकी के अध्यक्ष करूणेनेश द्विवेदी (मोबाइल 98260-38941)
- कल्याण मिल की झांकी के अध्यक्ष हरनामसिंह धारीवाल (मोबाइल नम्बर 99777-77010)
- मालवा मिल की झांकी के अध्यक्ष कैलाश कुशवाह (मोबाइल नम्बर 94259-05535)
- हुकुमचंद मिल की झांकी के अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवंश (मोबाइल नम्बर 79875-57372)
- स्वदेशी मिल की झांकी के अध्यक्ष कन्हैया मरमट (मोबाइल नम्बर 97527-88563)
- राजकुमार मिल की झांकी के अध्यक्ष कैलाश ठाकुर (मोबाइल नम्बर 79995-74797)
- स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी की झांकी के अध्यक्ष किशोर पंवार (मोबाइल नम्बर 98270-66587)
- जय हरसिद्धी माँ सेवा समिति की झांकी के ध्यक्ष मंदीप वर्मा (मोबाइल नम्बर 99262-06000)
- शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल श्री गणेश समिति की झांकी के अध्यक्ष हुकुम यादव (मोबाइल नम्बर 99935-19796)