भोपाल : राजधानी के इन इलाकों में दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई

Published on -
indore

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के बहुत से हिस्सों में मेंटेनेंस के कार्य के चलते 20 और 21 जून को नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम की टीम आज बावड़ियाकलां ब्रिज के पास लीकेज सुधारेगा। इसी के चलते शहर के 125 इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।

बता दे, बावड़ियाकलां ब्रिज होशंगाबाद रोड के पास 1400 और 400 एमएम व्यास की पाइप लाइन में लीकेज सुधार कार्य 20 जून को सुबह 8 से रात 11 बजे के बीच किया जाएगा, जिसके कारण 20 जून को पानी की सप्लाई नहीं होगी और साथ ही 21 जून को भी सप्लाई को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े … अग्निपथ योजना को लेकर आज भारत बंद का आह्वान, मध्य प्रदेश सहित देश के बड़े शहरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

इन इलाकों में बाधित रहेगी सप्लाई

नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र,जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी का पूरा क्षेत्र, महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बौगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमीनपुरा, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़, नवीन नगर, डी. ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वाटर्स, शहनशा गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए व बी, अभिरूचि परिसर, पद्मनाभ नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर, बावड़िया कला, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंर्चुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविंद विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लाहरपुर, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, बी व सी, आनंद नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रत्नागिरी, कालीबाड़ी, 50 क्वाटर्स, 60 क्वाटर्स, 100 क्वाटर्स, सोनागिरी सेक्टर ए, बी व सी, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी ए, बी व सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए-सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जेके रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी, अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर, कटारा हाउसिंग बोर्ड संपूर्ण क्षेत्र व छात्रावास।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News