MLA रामबाई के पक्ष में उतरे इस IPS ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, कहा- विधायक ने पेश की मिसाल

दमोह, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले की पथरिया विधानसभा (Patharia Assembly) से विधायक रामबाई (MLA Rambai) अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है। जिसमें कई बार वह अधिकारियों को डांटने के कारण, तो कई बार राजनीति में किसी अन्य बात को लेकर सुर्खियों में देखी जाती है। लेकिन इस बार विधायक रामबाई (MLA Rambai) ने दसवीं की परीक्षा (Tenth exam) दी थी, जिसका रिजल्ट 30 जनवरी को आया है। जिसमें विधायक रामबाई (MLA Rambai) विज्ञान सब्जेक्ट (Science subject) में 1 नंबर से फेल (Fail) हो गई है। इसी बात को लेकर विधायक रामबाई (MLA Rambai) को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। जिसका जवाब देते हुए एक IPS अधिकारी (IPS officer) विधायक के समर्थन में आए है, जिन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी है।

विधायक रामबाई को सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।