टीकमगढ़।आमिर खान।
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही चर्चा गहराई थी कि टीकमगढ़ से चुने गए भाजपा विधायक राकेश गिरी की जीत का आधा ताज मध्यप्रदेश की कंग्रेस सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह को पहनाया जाना चाहिए, क्योंकि भाजपा के विधायक राकेश गिरी और मंत्री जी के काफी अच्छे ताल्लुक हैं, चर्चा भी सामने आई कि विधायक राकेश गिरी कांग्रेस भी में भी शामिल हो सकते हैं, ये राजनीति का खेल कुछ भी हो, लेकिन इन दिनों जंहा कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह जंहा टीकमगढ़ जिले में आई 05 सीटों में से भाजपा को मिली 04 सीटों के गढ़ को खत्म करने की तैयारी में है, तो वहीं सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह की भाजपा विधायक पर बनी छत्रछाया समझ से परे है। मामला ताजा ही 18 फरवरी को जब कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुन्देला कांग्रेस-भाजपा के 21 पार्षदों को लेकर भाजपा विधायक राकेश गिरी की पत्नी लक्ष्मी गिरी के विरुद्ध आविश्वास प्रस्ताव पेश करा रहे थे, तो वहीं कांग्रेस सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह और भाजपा विधायक विधानसभा में एक गहन चर्चा कर रहे थे। कहीं यह तो नहीं कि कांग्रेस लोकसभा की सीट जीतने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रही हो। क्यास यह भी लग रहा है कि भाजपा विधायक राकेश गिरी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल जो भी हो कांग्रेस के मंत्री और भाजपा विधायक की वायरल तस्वीर के बाद आमजनमानस में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।