आमिर खान/टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिराज सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया है। टीकमगढ़ के कुंडला में आयोजित आमसभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि सरकार के वचन पत्र में उनकी समस्याओं के निवारण के लिए पूरे प्रावधान किए गए हैं और अभी क्योंकि सरकार को एक साल की हुआ है इसलिए सरकार धीरे-धीरे इस समस्या को भी हल करेगी। साथ ही सिंधिया ने कहा कि यदि सरकार ने अतिथि शिक्षकों की मांग नहीं मानी तो सिंधिया अतिथियों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि उनकी भी बारी आएगी और अगर नहीं आई तो तुम्हारी ढाल भी बनूंगा और तलवार भी। सिंधिया ने यह भी दोहराया कि कांग्रेस का वचन पत्र हमारे लिए किसी ग्रन्थ से कम नहीं और उसे पूरा करना हर कांग्रेसी का काम है। सिंधिया का यह तल्खी भरा बयान एक बार फिर कांग्रेस की सियासत में सरगर्मी पैदा कर गया है और एक बार फिर यह बात जोर पकड़ने लगी है कि महाराज और उनके समर्थक अभी भी सरकार के रवैया से संतुष्ट नहीं।
तो सिंधिया बनेंगे सरकार के खिलाफ ढाल और तलवार
Published on -