Illegal mining : Tikamgarh कोर्ट ने दिए 50 से ज्यादा एफआईआर के आदेश

टीकमगढ़, आमिर खान। अवैध खनन (illegal mining) पर नकेल कसने के लिए कमर कस चुके शासन और प्रशासन ने अवैध खनन में लिप्त लोगों की नींद उड़ा रखी है। अब इसी क्रम में टीकमगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश लचौरिया ने अवैध खनन मामले से जुड़े 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया है। इस फैसले के बाद इन लोगों के साथ साथ अवैध खनन से जुड़े अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ कोर्ट ने 01 जनवरी 2020 से 14 दिसम्बर 21 तक अवैध खनन/परिवहन में पकड़े गए वाहन चालक/मालिक के विरूद्ध धारा 379 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने का बड़ा फैसला सुनाया है।

यहां भी देखें- शराब में धुत पति ने की पत्नी की सरेआम पीटाई, मामला दर्ज

फैसले में 1 जनवरी 20 से दिनांक 14 दिसम्बर 21 तक अवैध खनन/परिवहन और खनिज विभाग के जुर्माने के अब बाद एफ आई आर का आदेश देते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाने की बात कही गई है। धारा 379 के तहत मामला दर्ज करने के बाबद कॉपी खनिज अधिकारी टीकमगढ़ को भेेजी गई। फैसला में लिखा गया है कि-


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya