मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव : महापौर-पार्षदों के नामांकन की आज आखिरी तारीख

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में आगामी नगर निगम चुनाव के नामांकन की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकते है। इसके बाद आयोग 20 जून को फॉर्म की जांच करेगा और 22 जून को शॉर्टलिस्ट दावेदारों की सूचि जारी करेगा। इसी के साथ 22 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित होंगे।

भोपाल से अभी तक महापौर पद के लिए सिर्फ बीजेपी से मालती राय और कांग्रेस से विभा पटेल ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि पार्षदों के 100 से ज्यादा फाॅर्म भरे जा चुके हैं। प्रदेश के महानगरों इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी यही स्थिति है।

ये भी पढ़े … जानलेवा हुआ विरोध प्रदर्शन, सिकंदराबाद में फायरिंग के दौरान एक की मौत

जानकारी के मुताबिक, आखिरी दिन आम आदमी पार्टी, बसपा सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। महापौर के कुल 10 फाॅर्म लिए गए हैं। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में दोनों ही पार्टी के मेयर कैंडिडेट नॉमिनेशन भर चुके हैं, लेकिन अन्य पार्टियां या निर्दलीय दावेदार काफी पीछे है। ऐसे में वे आखिरी दिन नामांकन भरेंगे।

दो चरण में होंगे चुनाव

प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद सहित 347 नगरीय निकायों में चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी। इसके बाद पहले चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को तो वहीं दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News