Traffic Challan: मध्य प्रदेश में ट्रैफिक चालान जमा नहीं करना पड़ेगा महंगा, घर से जब्त होंगे वाहन

Traffic Challan

Traffic Challan MP: यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के बाद चालान मिलने पर उसका अर्थदंड जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर अब विभाग ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। नियमों के अंतर्गत आने वाले गंभीर प्रकृति के अपराधों में वाहन मालिकों के घर से वाहन जब्त किए जाएंगे। इसमें नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाना शामिल है। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है अगले महीने से कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Traffic Challanको लेकर प्राविधान

इस मामले में पुलिस ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के एडीजी द्वारा भोपाल और इंदौर सहित मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। यातायात के प्राविधान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि नियमों के प्रति अनदेखी करने वाले लोगों के वाहन घर से जब्त किए जा सकते हैं।

Continue Reading

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।