बालाघाट, सुनील कोरे। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है, पर्यावरण सुरक्षित रहता है ये जुमले सभी ने बहुत बार लोगों को कहते सुना होगा, दीवारों पर और किताबों में लिखा देखा होगा लेकिन इसपर अमल करने वाले गिने चुने लोग ही होते हैं। जो ना सिर्फ इसे अपनाते भी हैं और दूसरों को प्रेरित भी करते हैं। ऐसे ही एक अधिकारी हैं प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक विकास माहुरे जिन्होंने 170 किलोमीटर साइकिलिंग कर बालाघाट में प्रभार लेने पहुंचे, वे सोमवार को प्रभार लेंगे ।
शासकीय सेवा में बड़े पदों पर हो तो वैसे ही शासन की ओर से उसे दी जाने वाली सुविधायें उसके लिए पर्याप्त होती हैं, फिर अधिकारी हो तो शासकीय वाहन तो आवश्यक है। आजकल तो अधिकारी वर्ग अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी शासकीय वाहन इस्तेमाल करता है, फिर वह बच्चों को स्कूल, कॉलेज छोड़ने जाना हो या फिर श्रीमती जी को बाजार जाना हो, शासकीय सुविधा का वाहन सुख मिल जाता है। लेकिन शासकीय सेवा में बड़े पदों पर रहने वाले ऐसे भी कुछ अधिकारी होते हैं जो अपने कार्यो से अपनी पहचान बनाते हैं।
ये भी पढ़ें – अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक की गाड़ी से ACB की टीम ने पकड़ा 16 लाख से ज्यादा कैश
बालाघाट जिले में सहायक वन संरक्षक पद पर प्रशिक्षु अधिकारी बनकर पहुंचे विकास माहुरे, ऐसे ही बिरले अधिकारी में शामिल है, जिन्होंने अपने गृह शहर छिंदवाड़ा से बालाघाट तक की 170 किलोमीटर की यात्रा सायकिल से की। दो दिनों के सफर के बाद आज वह छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए बालाघाट पहुंचे।
नवागत प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक विकास माहुरे के सायकिल से यात्रा करते हुए पदभार लेने पहुंचने पर वन अमले ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक विकास माहुरे ने सायकिल यात्रा से पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया। छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए बालाघाट तक कुल 3 जिलों की सीमा के 170 किलोमीटर का सफर सायकिलिंग करते हुए पूरा किया। प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक विकास माहुरे इस समय प्रशिक्षण अवधि में है और उन्हें बालाघाट में प्रशिक्षण लेना है। इसी के चलते वे 01 दिन पहले अपने घर छिंदवाड़ा से साइकिल से सफर करते हुए दूसरे दिन आज सिवनी होती हुए बालाघाट पहुंचे 03 जिलों की दूरी को सायकिलिंग से पूरा करते हुए यहां पहुंचे थे। साइकिल से एक अफसर का यह सफर सभी के लिए कौतूहल का विषय रहा।
ये भी पढ़ें – MP में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची महिला पायलट, सिंधिया ने जांच दल भेजा
सोमवार को संभालेंगे कार्यभार
अपने होम टाउन छिंदवाड़ा से बालाघाट प्रभार लेने पहुंचे प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक विकास माहुरे, सायकिलिंग करते हुए छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए 17 जुलाई को बालाघाट पहुंचे। यहां वन अमले ने सायकिलिंग करते हुए पहुंचे अपने अधिकारी का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनायें दी। प्रशिक्षु वन अधिकारी सोमवार 19 जुलाई को अपना कार्यभार संभालेंगे।
पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और हेल्थ के प्रति जागरूक रहे हम
सायकिलिंग करते हुए बालाघाट पहुंचे प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक विकास माहुरे ने बताया कि सायकिलिंग करते हुए बालाघाट पहुंचने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और हेल्थ के प्रति जागरूक करना है। कोरोना कॉल ने हमें बताया कि हम हेल्थ से काफी कमजोर है और हम ऐसी बीमारियों का सामना करने के लिए फिट नहीं है। आगामी समय में परिस्थिति और खराब हो सकती है। जिसके लिए हमें तैयार रहते हुए हेल्थ को बनाये रखना होगा। वर्तमान में विभागीय अधिकारियों पर कार्य का दबाव है, तेज दौड़ने में आमजन की समस्या छूट जाती है चूंकि मेरे पास समय था तो मैं सायकिलिंग करते हुए बालाघाट पहुंचा। इस दौरान मैने देखा कि रास्ते में पक्षी, जानवर और कई प्रजाति के सांप मरे पड़े है, जो ओवर स्पीडिंग का नतीजा है। सुरक्षित हमें भी रहना है और जीव, जंतुओं और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखना है, ओवर स्पीडिंग से आमजन का फायदा तो नहीं है और नही जीव, जंतुओें का। हमें ओवर स्पीडिंग का ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ें – MP में चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई जारी, 114 हितग्राहियों के 1 करोड़ 10 लाख वापस लौटाए
उन्होंने कहा कि फारेस्ट डिपार्टमेंट में तो हमें पेट्रोलिंग करना है, हमें तो कहा जाता है कि जंगल में जितना पैदल चलेंगे, उतना नजदीकी से देख पायेंगे। मुझे हमेशा फिट रहना है इसलिए मैं हमेशा सायकिलिंग करूंगा। मेरी प्राथमिकता होगी कि मैं जनता के साथ जुड़ा रहूं और उनकी समस्या का निवारण कर सकूँ ।
बालाघाट के लौंगुर में ट्रेनी रेंजर के रूप में कार्य कर चुके है अधिकारी विकास
प्रशिक्षु अधिकारी बनकर बालाघाट पहुंचे सहायक वनसंरक्षक विकास माहुरे 2018 बैच के एसीएफ (असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट) अधिकारी है। जिन्होंने देहरादून से ट्रेनिंग ली है। पहले वे बालाघाट के लौंगुर में ट्रेनी के रूप में रेंजर पद पर पदस्थ हुए थे। बाद में वे एसीएफ छिंदवाड़ा रहे अब उन्हें प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक के रूप में बालाघाट भेजा गया है। उनका मानना है कि हर व्यक्ति पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे और वन एवं वन्यजीव की सुरक्षा के लिए बेहतर काम हो।