Corruption: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा हैं। दरअसल यह ऑडियो में वे रविंद्र सिंह नाम के किसी अधिकारी से बातचीत कर रहे हैं। वहीं अब यह बातचीत प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई हैं।
दरअसल यह बातचीत किसानों की भूसा की गाडी को आरटीओ द्वारा पकडे जाने पर हो रही हैं। ऑडियो में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह रविंद्र सिंह नाम के अधिकारी से किसानों की भूसा गाडी पकड़ लेने पर सवाल कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर दोनों में बहस वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही हैं।
@narendramodi @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh @udaypratapmpकेन्द्र एवं राज्य सरकार RTO भ्रष्टाचार बंद करने का मंत्र तो देती है मगर मप्र राज्य में अधिकारियों का तंत्र इतना मजबूत है कि सरकार का मंत्र नहीं चलता है अवैध वसूली भ्रष्टाचार प्रदेश में हावी हो जाता है @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/FqB1x1N8lD
— c.l.mukati@gmail.com (@Clmukati) April 11, 2024
दरअसल किसानों की भूसा गाडी पकड़ लेने पर जब भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह रविंद्र सिंह नाम के अधिकारी से पूछे हैं कि क्या किसानों की भूसा गाडी भी पकड़ी जाती हैं तो इसपर अधिकारी उन्हें कलेक्टर के निर्देश का हवाला देते हुए पकड़ने की बात कहते हैं। लेकिन किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए जब भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह अधिकारी से कहते है कि वह भाजपा जिला अध्यक्ष बात कर रहें हैं तो अधिकारी उन्हें उल्टा जबाव देते हुए कहता है कि जिला अध्यक्ष हो तो क्या राष्ट्रपति हो? वहीं इसको लेकर दोनों में बहस हो जाती हैं।
वहीं जब अधिकारी को कमल प्रताप सिंह कलेक्टर से बात करने की कहते है तो अधिकारी उन्हें कहते है कि कलेक्टर हमें खुद फोन करेंगे। वहीं इस मामले में अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह का कहना है कि वह किसानों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। दरअसल उनका कहना है कि ‘मैं अभी भी नहीं जानता हूँ कि किसानों की गाडी पकड़ने वाला अधिकारी कौन है लेकिन उससे फोन पर बातचीत हुई है।’
वहीं इस मामले में जब परिवहन अधिकारी आशुतोष भादोरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा की वे जिला अध्यक्ष को पहचानते हैं और वे उनसे इस तरह की बातचीत कभी कर ही नहीं सकते। वहीं उनका कहना है कि इस मामले में उनके विभाग का कोई कर्मचारी नहीं है।