ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस (Gwalior Lokayukta Police) ने श्योपुर जिला जेल (Sheopur District Jail) के दो जेल प्रहरियों को रिश्वत (bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों प्रहरी जेल में बंद बंदी से मिलवाने और बंदी को जेल में सुविधाएँ दिलवाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
ये भी पढ़ें – अंधे कत्ल का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के शक में की थी हत्या
लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा (SP Lokayukta Sanjiv Sinha) ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि फरियादी सूरज शर्मा ने उनके पास आकर शिकायत की थी कि उसके पिता और अन्य परिजनों को भिंड जेल से श्योपुर जिला जेल ट्रांसफर किया गया है। श्योपुर जिला जेल के दो प्रहरी बंटी मीणा और बालमुकुंद शर्मा उसके पिता और परिजनों से मिलवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जेल प्रहरियों का कहना था कि हमें रिश्वत दोगे तो बंदियों को जेल में अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध करा देंगे।
ये भी पढ़ें – Scindia ने दिखाई दरियादिली, इस तरह से पूरी की बेटे को आखिरी बार देखने की मां बाप की तमन्ना
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त एसपी ने फरियादी को रिकॉर्डर देकर भेजा और जब रिश्वत लेने की बात रिकॉर्ड हो गई तो आज गुरुवार को ग्वालियर लोकायुक्त के डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया, डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर, इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य स्टाफ ने सूरज को 15 हजार रुपये देकर बंटी और बालमुकुंद के पास भेजा। जैसे ही सूरज ने श्योपुर जेल परिसर में स्टाफ क्वार्टर में प्रहरियों को राशि दी पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर जेल प्रहरी बंटी की जेब से 10 हजार और बालमुकुंद की जेब से 5 हजार रुपये मिले। लोकायुक्त पुलिस ने जब प्रहरियों के हाथ धुलवाए तो उसमें गुलाबी रंग लगा हुआ था।