Indore : इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए दो नए एयरोब्रिज की शुरुआत जल्द ही की जाने वाली है। इसे 9 एकड़ में बनाकर तैयार कर दिया गया है। जिसका ट्रायल आज से शुरू हो चुका है।
बताया जा रहा है कि अभी तक इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों के विमान से टर्मिनल के बीच आने जाने के लिए तीन एयरोब्रिज उपलब्ध है। लेकिन दो नए एयरोब्रिज की शुरुआत जल्द की जाने वाली है। इससे यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा मिल सकेगी।
बता दे, एयरपोर्ट पर कुल 5 एयरोब्रिज मौजूद होंगे। ऐसे में इसकी मदद से यात्रियों को बसों से विमानों तक आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसा कि आप सभी को पता है कि एयरपोर्ट पर लगातार फ्लाइट्स की संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है।
जिस वजह से ये करना बेहद जरुरी था। एयरोब्रिज बनाने के लिए दो साल पहले से काम शुरू कर दिया गया था। वहीं इसके बनने के बाद इंदौर आई ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज ऑफ इंडिया (बीसीएएसआई) की टीम ने निरीक्षण किया।
जिसके बाद इनके उपयोग को मंजूरी भी दे दी गई। जिसके बाद ट्रायल शुरू कर दिया गया। हालांकि अभी कुछ खामियां आ रही है जिसे पूरा जल्द कर दिया जाएगा।